सभी को मेरा नमस्कार! आज हम बताने वाले है उन 10 कोट्स के बारे मे जिसे पढ़ने के बाद आपकी ज़िन्दगी मे कुछ बदलाव हो पाये,लेकिन उससे पहले आपको बता दे की पिछली पोस्ट मे हमने बताया था,की कैसे आप दिन के 12 घंटे बर्बाद करते है,तो आपने अभी तक नहीं पढ़ा तो जरूर पढ़ ले|
हमें पुरी उम्मीद है अगर अापने इन विचारों को अपने जीवन मे स्पष्ट रूप से लागु किया जाये तो आपके जीवन मे सत प्रतिशत जीवन मे बदलाव संभव है|
#1.भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|
#2.इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|
#3.अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
#4.हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|
#5.आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है|
#6.दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|
#7.जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है| कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।
#8.किसी डिग्री का ना होन दरअसल फायेदेमंद है, अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं| पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं|
#9.अपने सपनों को जिन्दा रखिए| अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो इसका मतलब यह है कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है|
#10.मुसीबतों से भागना, नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है| जीवन में समय-समय पर चुनौतियों एंव मुसीबतों का सामना करना पड़ता है एंव यही जीवन का सत्य है| एक शांत समुन्द्र में नाविक कभी भी कुशल नहीं बन पाता
तो ये वो कोट्स है जो आपकी ज़िन्दगी मे बदलाव जरूर लायेंगे,यदि आप ज़िन्दगी मे कुछ करना चाहते है तो शुरु हो जाओ,और ज़िन्दगी को सीरियस ले लो नहीं तो यह ज़िन्दगी तुम्हे सीरियसली ले लेगी|
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करे जिससे कुछ लोगो की ज़िन्दगी मे बदलाव हो सके धन्यवाद!
Advertisements
5 Comments »